रामगंगा के किनारे बसा एक समृद्ध सांस्कृतिक नगर- चौखुटिया
A FELLOW TRAVELLER A FELLOW TRAVELLER
50.8K subscribers
47,487 views
989

 Published On Sep 18, 2024

दोस्तों सभी को प्रणाम और पैलाग..!
आज की वीडियो खास है ,आज का दिन बहुत खास है
कई दिनों की लगातार हुई बरसातों के बाद अब आसमान साफ है , असोज(अश्विन) का महीना आज से लग गया है।
इन दिनों पहाड़ों में फसल तैयार हो चुकी है ।
खासकर घाटी और सेरे वाले इलाकों में धानऔर मडुवा पककर कटने के लिए तैयार हो चुका है ।चारों ओर हरे भरे खेत ऐसे लग रहे हैं मानो किसी ने हरी कारपेट बिछा दी हो।
तो अश्विन के इस माह में आज मैं आपको लेकर आया हूं हमारे उत्तराखंड की आन बान और शान रंगीली गेवाड़ घाटी के बैराठनगर यानी चौखुटिया में।

असल में चौखुटिया कोई खास स्थान नहीं है, प्रशासन के मुख्य अभिलेखों में स्थान है गनाई।
असल में यहां से चारों तरफ अलग अलग दिशाओं में मार्ग जाने की वजह से इसका नाम चौखुटिया पड़ गया।

तो आईए जानते हैं यहां के लोकल लोगों से चौखुटिया के बारे में, यहां का व्यापार ,पलायन ,जन समस्याएं ,खान पान और भी कई चीजों के बारे में यहीं के लोगों से जानने की कोशिश करेंगे, तो उम्मीद करता हूं आज की यह वीडियो आपको जरूर पसंद आएगी।

अगर ये वीडियो आपको पसंद आए तो इसे उन सभी लोगों को शेयर कर देना जिनके पास मेरे चैनल की पहुंच नहीं है

धन्यवाद💐💐


C.S PANDEY

A FELLOW TRAVELLER

show more

Share/Embed