5 साल बाद वो हो रहा है जिसकी हमने कल्पना नहीं कि थी
Mohit Vlogs Mohit Vlogs
275K subscribers
8,907 views
686

 Published On Sep 15, 2023

|| जय श्री कृष्णा ||

"मोती कुंड निर्माण"

हम आप सभी के साथ मोती कुंड निर्माण की वीडियोस शेयर करते आए हैं जिसमें हम आप सभी को कार्य से संबंधित सारी जानकारियां देते हैं के कार्य कितना हुआ है और अभी कितना कार्य अभी शेष है

लेकिन हमने मोती कुंड निर्माण में कई बार ऐसी परिस्थितियों का सामना भी किया जब हमें लगा के हमने यह बहुत बड़ा कार्य अपने हाथों में ले लिया है

लेकिन मोती बिहारी जी जो हमारे लीलाधर है उनकी लीला इस प्रकार होती आ रही है कि जब भी हमें ऐसा प्रतीत हुआ कि हम यह कार्य नहीं कर पाएंगे ठीक उसी समय बंसी वाले ने हमारा हाथ पकड़ लिया और हमें वापस यह कार्य सौंप दिया

जब भी हमारे पास सेवाएं नहीं आई या हमारे पास पूर्ण रूप से सेवा नहीं थी तब हमें यह एहसास हुआ कि यह कार्य कोई छोटा कार्य नहीं है जो हम किसी की सहायता से या किसी एक भक्त से कहकर यह कार्य पूर्ण करा सके क्योंकि यह कार्य बहुत बड़ा कार्य था यह कार्य कुंड का निर्माण करना था कुंड का निर्माण करना कोई छोटी बात नहीं है श्री मोती बिहारी जी ने आज ऐसी कृपा की है कि आज हम अपने पहले चरण पर पहुंच गए हैं

आज हमें आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अपने उस कार्य में सफल हुए हैं जो कार्य हमने अपने हाथों में लिया या कहिए प्रभु ने हमें इस योग्य समझा कि उन्होंने हमें अपने धाम में सेवा करने का मौका दिया और आज हम उस सेवा में सफल हुए यह केवल आप सबके साथ और प्रभु कृपा से ही हो पाया है

कृपया करके अपना यह साथ अभी और बनाए रखिएगा क्योंकि अभी हम सिर्फ अपने पहले चरण पर पहुंचे हैं अभी काफी चीजें बाकी है कुंड की साज सज्जा और सर्वप्रथम महत्वपूर्ण तो यह है कि कुंड की परिक्रमा भी बनानी है

साथ में जहां हमारे ठाकुर जी विराजमान होंगे बीच कुंड में अभी हमें वह कार्य भी करना है साथ ही अभी हमें कुंड का जो बेस है उसको भी सवारना है अभी कुंड में काफी कार्य शेष है लेकिन आप सभी भक्तों के लिए कुंड अब चालू हो गया है क्योंकि कुंड में दोनों तरफ घाट बन चुके हैं कुंड का शुद्धिकरण हम जल्द ही कराएंगे जन्माष्टमी से पूर्व हमारी यह कोशिश है कि आप सभी के लिए कुंड को पूर्ण रूप से स्वच्छ करके चालू करना

वैसे तो मोती कुंड में हमें श्री मोती बिहारी जी ने अपने प्रत्यक्ष होने का प्रमाण काफी बार दिया है और उनकी लीलाओं के दर्शन हमने स्वयं किये भी है और आप सभी को कराए भी है

मोती बिहारी जी की जो लीला है उसकी व्याख्या करना किसी भी रूप में असंभ्व है हम जब भी यहां आए हैं हमें हर बार कुछ ना कुछ नया देखने को मिला है प्रभु की लीला हमें देखने को मिली है उस लीला का साक्षी होना भक्त को भगवान के और करीब ले जाता है

भगवान श्री कृष्णा की लीलास्थली में आप अपना योगदान जरूर दें जहां भगवान श्री कृष्ण ने मोती बोए थे उस स्थान को हम मोतियों की भांति सजा सके और इस वर्ष हम कुंड की सीढ़ियां और परिक्रमा बनवा सके जिससे हमारा मोती कुंड कंप्लीट कुंड बन सके और भक्तजन यहां पर आकर स्नान अथवा आचमन ले सके कृपया करके इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें

"Braj Dham Sewa Trust"

Bank Name : HDFC Bank

Account Holder Name : Braj Dham Sewa Trust

Account Number : 50200055888312

IFSC Code : HDFC0000571


अगर आप चाहे तो मोती कुंड निर्माण WhatsApp Group में आप Join हो सकते हैं हमारे WhatsApp Group का नंबर आपको नीचे मिल जाएगा

Moti Kund Nirman WhatsApp Group - 931-518-5072

|| राधे-राधे ||

You can join me on Instagram, Twitter and Facebook links⤵️


Instagram :-   / mohitrwt17  


Twitter :- https://twitter.com/Mohitrwt17?s=09


Facebook:-   / mohitrwt17  

show more

Share/Embed