दो पेड़ों ने लिया श्री राधा रानी का रूप | श्री राधा रानी जन्म स्थान रावल। |
Mohit Vlogs Mohit Vlogs
275K subscribers
12,212 views
851

 Published On Jul 28, 2024

|| जय श्री कृष्णा जय श्री राधे ||

श्री राधा रानी जन्म स्थान "रावण - महावत गोकुल"

हमने जब अपने चैनल की शुरुआत की थी 2018 में उसके एक साल बाद से ही हमारे पास रिक्वेस्ट आनी शुरू हो गई कि आप हमें रावल गांव के दर्शन कराये जहां श्री राधा रानी प्रकट हुई।

लेकिन शुरू से लेकर आज तक और आगे भी हम यह कहेंगे कि जब तक भगवान की इच्छा नहीं होती जब तक भगवान नहीं चाहते तब तक हम उनका नाम भी स्मरण नहीं कर सकते तो दर्शन बहुत बड़ी बात होती है

यूं तो हम ब्रज में दर्शनों के लिए जाते ही रहते हैं लेकिन 5 साल बाद आज हमें श्री राधा रानी की कृपा से रावल गांव में यानी कि श्री राधा रानी की जन्म भूमि में जाने का सौभाग्य मिला और आप सभी को दर्शन कराने का भी आपको यहां पर दर्शन करके कैसा लगा हमें वह जरूर बताइएगा।

यहां की कथा जो की बहुत ही अद्भुत कथा थी जो कि आप इस वीडियो में देखेंगे और यहां पर एक पेड़ मौजूद है जो मंदिर की छत पर है जो की बताया गया है

वहां जड़ नहीं है और जिसमें पानी भी कोई नहीं डालता है लेकिन वह आज भी खिला हुआ है हरा भरा है उसमें आज भी फल और फूल दोनों लगते हैं

आप इस वीडियो में उस पेड़ के दर्शन भी करेंगे और साथ ही यहां बराबर में एक राधा बाग मौजूद है जैसे कि बरसाना में श्री राधा रानी के मंदिर के पास ही राधा बाग मौजूद है उसी तरह यहां पर भी श्री राधा रानी का एक भाग है

जहां पर साक्षात शाम और श्यामा के एक पेड़ में दर्शन होते हैं साथ ही उस पेड़ में श्री राधा रानी का जो घूंघट है उसके बहुत ही अद्भुत दर्शन है अगर आपने वह दर्शन करने हैं तो इस वीडियो को आप पूरा देखिएगा।

हम आपसे यह अनुरोध जरूर करेंगे इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएगा ताकि सभी तक यहां के दर्शन पहुंच सके।

|| राधे राधे ||

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

You can join me on Instagram, Twitter and Facebook links⤵️


Instagram :-   / mohitrwt17  


Twitter :- https://twitter.com/Mohitrwt17?s=09


Facebook:-   / mohitrwt17  

show more

Share/Embed