खल्लारी माता मंदिर | Khallari Mata Mandir | Mahasamund City | Chhattisgarh | Vlogs Rahul
Vlogs Rahul Vlogs Rahul
529K subscribers
145,790 views
1.6K

 Published On Apr 10, 2024

खल्लारी माता मंदिर | Khallari Mata Mandir | Mahasamund City | Chhattisgarh | Vlogs Rahul

____________________________________________

Business enquiry
[email protected]

instagram id https://www.instagram.com/rahul_vlogs...

____________________________________________

Khallari mata mandir
Khallari mata mandir mahasamund
Khallari mata mandir chhattisgarh
Khallari mandir
Khallari mata mandir bhimkhoj
Khallari mata mandir bhimkhoj mahasamund
Khallari mata
Khallari
Maa khallari mandir
khallari mandir mahasamund
khallari mata mandir mahasamund chhattisgarh
khallari mata mandir bagbahara
khallari mata ka mandir
Khallari mata mandir mahasamund raipur chhattisgarh
Khallari mata mandir darsan
Khallari mandir video
Khalari mandir


खल्‍लारी माता का मंदिर
महासमुन्द से 25 किमी दक्षिण की ओर खल्लारी गांव की पहाड़ी के शीर्ष पर खल्लारी माता का मंदिर स्थित है प्रतिवर्ष क्वांर एवं चैत्र नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ इस दुर्गम पहाड़ी में दर्शन के लिये आती है हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है ऐसा माना जाता है कि महाभारत युग में पांडव अपनी यात्रा के दौरान इस पहाड़ी की चोटी पर आये थे जिसका प्रमाण भीम के विशाल पदचिन्ह हैं जो इस पहाड़ी पर स्पष्ट दिख रहे हैं

राजधानी रायपुर से महज 70 किमी दूरी पर महासमुंद जिले में खल्लारी माता का मंदिर स्थित है जहां मंदिर रोड पर घने जंगलों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है खल्लारी माता

पूरे देश में नवरात्रि की धूम मची हुई है नवरात्रि में भक्त बड़े ही हर्सोल्लास के साथ पूजा अर्चना भी कर रहे हैं अगर आप भी नवरात्रि के दिनों में अपने परिवार और बच्चों के साथ घूमना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के सबसे मशहूर खल्लारी माता मंदिर में आप जा सकते हैं जिसकी मान्यताएं दूर-दूर तक चर्चित है यहां पर विदेशों से भी भक्त अपनी मनोकामना ज्योत जलवाने के लिए आते हैं यह मंदिर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाइवे NH 53 मार्ग पर स्थित है

माता खल्लारी का ये मंदिर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले करीब 24 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ये मंदिर एक उंची पहाड़ी पर बना हुआ है प्राचीन काल में इस स्थान को खलवाटिका के नाम से जाना जाता था बता दें कि माता के दर्शन के लिए भक्तों को करीब 850 सीढ़ियां चढ़नी पार करनी पड़ती है

बता दें कि माता खल्लारी के मंदिर के पास एक छोटी खल्लारी माता का मंदिर भी है और दोनों ही मंदिरों नें नवरात्रि के दौरान भव्य मेला लगाया जाता है
कहा जाता है कि महाभारत काल के दौरान यहां पर एक हिडिंब नाम का राक्षस रहता था और उसकी एक बहन हिड़िंबा भी थी वहीं जब महाबली भीम एक बार इस जगह पर विश्राम करने आए तो हिंडिबा उन्हें देखकर मोहित हो गई
कहा जाता है कि महाभारत काल के दौरान यहां पर एक हिडिंब नाम का राक्षस रहता था और उसकी एक बहन हिड़िंबा भी थी वहीं जब महाबली भीम एक बार इस जगह पर विश्राम करने आए तो हिंडिबा उन्हें देखकर मोहित हो गई
लेकिन तभी हिडिंब राक्षस और भीम के साथ युद्ध हो गया जिसमें राक्षस की मौत हो गई इसके बाद माता कुंती के आदेश पर भीम ने राक्षसी हिंडिबा से विवाह किया
इस घटना के बाद से इस जगह को भीमखोज के नाम से भी जाना जाने लगा बता दें कि इस मंदिर के अलावा यहां पर भीम चूल्हा भीम की नाव स्थान भी मौजूद हैं

वहीं मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के पास एक गुफा है जिसमें देवी माता की ऊंगली का निशान था इसलिए मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है
वहीं स्थानीय जनश्रुतियों की मानें तो इस गांव में खल्लारी माता का निवास था यहां माता कन्या का रूप धारण करके खल्लारी में लगने वाले हाट बाजार में आती थी इसी दौरान मेले में आया एक बंजारा माता के रूप पर मोहित हो गया और उनका पीछे करते हुए पहाड़ी पर पहुंच गया जिससे माता बुरी तरह से क्रोधित हो गई और उन्होंने बंजारे को श्राप देकर उसे पत्थर में परिवर्तित कर दिया और खुद भी वहां विराजमान हो गईं




खल्लारी माता मंदिर | #KhallariMataMandir | #MahasamundCity | #Chhattisgarh | VlogsRahul
#Khallarimatamandir
#Khallarimatamandirmahasamund
#Khallarimatamandirchhattisgarh
#Khallarimandir
#Khallarimatamandirbhimkhoj

Khallari mata mandir bhimkhoj mahasamund
Khallari mata
Khallari
Maa khallari mandir
khallari mandir mahasamund
khallari mata mandir mahasamund chhattisgarh

show more

Share/Embed