सत्संग/ Satsang - प्रतिदिन सुनना है/Listen Daily
Sushree Dhameshwari Devi Sushree Dhameshwari Devi
28.4K subscribers
380,850 views
5.6K

 Published On Premiered Jan 9, 2020

पंचममूल जगद्गुरु श्री कृपालुजी महाराज द्वारा सभी सत्संगियो को सत्संग की व्याख्या पर शास्त्र वेद आधारित प्रवचन को नियमित रूप से रोज़ सुनने की आज्ञा दी गयी है l
सत्संग प्रवचन के साथ श्री गुरुदेव द्वारा दी गयी आज्ञा को भी अंत में जोड़ कर गुरु आज्ञा पालन एवं साधना की दृष्टि से आपके सामने प्रस्तुत है l श्री महाराजजी द्वारा दी गयी आज्ञा को आप इस वीडियो के अंतिम भाग में 27:23 मिनट पर सीधे भी सुन सकते है l

*** जगद्गुरु श्री कृपालुजी महाराज कौन है ?

जगदगुरू श्री कृपालु जी महाराज इस युग के सम्पूर्ण विश्व के जगद्गुरुत्तम ( प्रत्येक जीव के गुरु ) है।

काशी विद्वत परिषत् (भारत के लगभग 500 शीर्षस्थ शास्त्रज्ञ, वेदज्ञ विद्वानों की सभा) ने श्री कृपालु जी के कठिन संस्कृत में दिए गए विलक्षण प्रवचन को सुनकर एवं भक्ति रस से ओतप्रोतअलौकिक व्यक्तित्व को देखकर मंत्रमुग्ध होकर 14 जनवरी सन 1957 को एकमत होकर आपको मात्र 34 वर्ष की आयु में "जगद्गुरुत्तम" की उपाधि से विभूषित किया। उन्होंने स्वीकार किया कि श्री कृपालुजी जगतगुरु में भी सर्वोत्तम हैं।


आपके बारे में कहा कि " काशी के पंडित आसानी से किसी को समस्त शास्त्रों का विद्वान् नहीं स्वीकार करते l हम लोग तो पहले शास्त्रार्थ करने के लिए ललकारते हैं l हम उसे हर प्रकार से कसौटी पर कसते हैं और तब हम उसे शास्त्रज्ञ स्वीकार करते हैं l हम आज इस मंच से इस विशाल विद्वन्मंडल को यह बताना चाहते हैं कि हमने संताग्रगण्य श्री कृपालुजी महाराज एवं उनकी भगवद्दत्त प्रतिभा को पहचाना है और हम आपको सलाह देना चाहते हैं कि आप भी इनको पहचानें और इनसे लाभ उठायें l


जगदगुरू श्री कृपालुजी महाराज विश्व के पांचवे मूल जगतगुरु हैं। उनके पूर्व केवल 4 महापुरुषों को ही जगद्गुरु की मूल उपाधि प्रदान की गई थी- जगद्गुरु श्री शंकराचार्य, जगद्गुरु श्री निंबार्काचार्य, जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य, जगतगुरु श्री माधवाचार्य।


पूर्ववर्ती आचार्यों के दार्शनिक सिद्धांतों को सत्य सिद्ध करते हुए अपना समन्वयवादी दार्शनिक सिद्धांत प्रस्तुत करने वाले जगदगुरू श्री कृपालुजी महाराज को काशी विद्वत परिषद ने 'निखिल दर्शन समन्वय आचार्य 'की उपाधि से विभूषित किया तथा उन्हें भक्तियोग रसावतार' की उपाधि दी।


श्री महाराजजी का दिव्य प्रवचन निम्नलिखित टीवी चैनलों में से किसी को भी नियमित रूप से सुनने से अद्भुतआध्यात्मिक लाभ होंगे l


चैनल दिन समय

news 18 India प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 6:00 बजे तक


news24 सोम से शुक्र प्रातः 6:25 से 6 :50 बजे तक


भारत समाचार प्रतिदिन प्रातः 6:50 से 7:15 बजे तक


साधना भक्ति प्रतिदिन प्रातः 8:15 बजे से 8: 40 बजे तक


आस्था प्रतिदिन सायं 6:20 बजे से 6 :45 बजे तक


संस्कार सोम से शनि सायं 8:35 से 9:00 बजे तक

जगद्गुरु श्री कृपालुजी महाराज की जय !!!
सद्गुरु सरकार की जय !!!

connect with us at
facebook:   / rgss108  
Whatsapp Channel: "Kripalu Radhe" : 08770799212
Instagram:   / sushree_dhameshwari_devi  
twitter: https://twitter.com/DhameshwariDevi?s=08

show more

Share/Embed