यह पानी दिन में तीन रंग बदलता है | इसमें जो कोई उल्टा कूदता है | फिर वापस नहीं आता | वो गढ़ जाता है
Mohit Vlogs Mohit Vlogs
275K subscribers
15,319 views
738

 Published On Sep 19, 2024

|| जय श्री कृष्णा ||


Mandir Location : https://maps.app.goo.gl/3LS4zaxPhDgxz...

Akbarpur - Shergarh Rd, Naugaon, Tarauli Shumali, Uttar Pradesh


आज हम एक ऐसे स्थान पर आए हैं दर्शन करने और आप सभी को दर्शन कराने के लिए जहां के दर्शन और जहां की कथा दोनों ही बहुत अलग है

यहां के बारे में जब हमें बताया गया कि यहां पर एक कुंड मौजूद है जिसका सबसे अधिक महत्व कहलाता है और साथ ही यहां पर जो दर्शन होते हैं वह भी दुर्लभ है

हम जैसे आप सभी को दर्शन कराने के लिए जाते हैं हम देखते हैं कि मंदिर में राधे कृष्ण के दर्शन होते हैं लेकिन यहां पर हमें दर्शन हुए बूढ़े बाबा जी के और साथ ही यहां की कथा हटके है

ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं कि इस मंदिर के साथ-साथ हमने यहां पर बहुत कुछ अलग देखा वो इस प्रकार के एक तो मंदिर जो था वह अपने आप में खुला स्थान था और बहुत ही शांति में यहां का वातावरण था।

हमने आसपास के लोगों से भी जाना के यहां का कितना ज्यादा महत्व है जिस समय हम वीडियो बनाने गए उस समय हमने एक चीज और देखी कि यहां पर साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है

ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं यहां पर गौशाला है जो की बहुत बड़ी गौशाला है और उसके अलग-अलग भाग बांटे गए हैं यहां पर हमने जो देखा वह देखा की सफाई कर्मचारी जो थे वह बार-बार आ आकर साफ सफाई मंदिर के साथ-साथ गौशाला में भी कर रहे थे।

जो कि वह रोज का नियम था उनका जैसा कि हमें बताया गया और साथ ही यहां सभी की एकता हमें अलग ही देखने को मिलीं।

साथ ही यहां पर जो कुंड मौजूद है हमें जैसा बताया गया हमने वैसा ही आप सभी के साथ में शेयर किया।

हमें जो यहां पर लेकर गए वह थे श्री रामचरण दास महाराज जी जो हमारे साथ कई बार वीडियो में आ चुके हैं या फिर यूं कहिए कि जिनके साथ हम कई बार दर्शन करने जा चुके हैं

वो हीं हमें इस जगह में यानी कि इस स्थान में लेकर आए और उन्होंने ही हमें इस कुंड का महत्व बताया यहां के जो मुख्य महाराज जी थे उन्होंने भी हमें यहां की कथा पूर्णतया बताई लेकिन उससे हटके जो हमें श्री रामचरण दास महाराज जी ने बताया वह भी अद्भुत कथा थी।

वह यह बताया कि यहां पर इस कुंड में अगर कोई व्यक्ति उल्टा कूदता है यानी कि सर के बल कूदता है तो वह इस कुंड में नीचे गढ़ जाता है

जब हमने भी पहली बार यह सुना हम भी चकित रह गए और मैं आपसे हमेशा कहता आया हूं मैं जो सुनता हूं वही आप सभी के साथ में शेयर करता हूं

हमारी ऐसी कोई भी आदत नहीं है कि किसी भी चीज को बड़ा चढ़ा कर बताना या फिर बड़ा चढ़ा कर दिखाना जो सामने से हमें बताया जाता है वही हम आप सभी के साथ शेयर करते हैं और उसी के दौरान हम अपना Video Title और अपना Video Thumbnail सब तैयार करते हैं

अगर कोई कुंड में सर के बल नीचे कूदता है तो उसका कारण भी हमें बताया गया। उसका कारण है इस कुंड के अंदर इतनी रज है यानी कि इतनी मिट्टी है कि वह अपने अंदर खींच लेती है जैसा कि उन्होंने हमें बताया साथ ही उन्होंने बताया कि कितने लोग इसमें गढ़ चुके हैं

यहां तक कि हमारे साथ गांव के लोकल भी मौजूद थे उन्होंने भी इस बात को माना और अगर आपको यहां पर कोई भी शंका लगती है तो इस मंदिर की लोकेशन हम आपके साथ में शेयर करेंगे।

आप खुद जाकर यहां पर पता कर सकते हैं हर चीज के बारे में जो हमने वीडियो में बताया है

इसके अलावा हम यह जरूर कहेंगे इस वीडियो को शेयर कीजिएगा जिसको भी कोई भी ऐसी बीमारी है या फिर कोई ऐसी परेशानी है वीडियो में बताई गई परेशानी से संबंध है जिसका तो उसके साथ यह वीडियो जरुर शेयर करना ताकि उसको इसका लाभ मिल सके।

जल्द ही हम आपके साथ में एक नई वीडियो लेकर आएंगे और उम्मीद करते हैं आपको वीडियो अच्छा लगा होगा अगर यह वीडियो अच्छा लगा है तो इस वीडियो को लाइक करना वीडियो को शेयर करना।


|| राधे-राधे ||

____________________________________________________________________________________________


You can join me on Instagram, Twitter and Facebook links⤵️


Instagram :-   / mohitrwt17  


Twitter :- https://twitter.com/Mohitrwt17?s=09


Facebook:-   / mohitrwt17  

show more

Share/Embed